खाना पकाना मेरा शौक है। ख़ुद खाने से ज्यादा दूसरो को खिलाना अच्छा लगता है। पाक कला में पारंगत तो नहीं फ़िर भी नई नई विधियों को आजमाना पसंद है। बहुत दिनों से मन में विचार आरहा है कि इस विषय पर अपनी जानकारी और व्यंजन विधियों को एक नए ब्लॉग के जरिये आप सभी के साथ बाँटू.................... परन्तु क्या इसकी उपयोगिता है !!!!! चाहती हूँ कि आप लोग इस पर अपनी राय दें।